अटल आयुष्मान योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व हॉस्पिटल लिस्ट

अटल आयुष्मान योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व हॉस्पिटल लिस्ट – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से प्रदान करने के लिए की है। अटल आयुष्मान योजना के तहत, 175 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में राज्य के नागरिको को 5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज की सविधा ले सकते है | इस पेज पर हम आपको Uttarakhand Atal Ayushman Yojana 2023 से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ जानकारी दी जा रही है |

Atal Ayushman Yojana 2023 – Overview

योजना अटल आयुष्मान योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीउत्तराखंड सरकार
लाभार्थीराज्य के गरीब परिवार
उद्देश्यनिशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://ayushmanuttarakhand.org/index.php

Atal Ayushman – Uttarakhand Yojana (AAUY)

The state government of Uttarakhand implemented Atal Ayushman Uttarakhand Yojana in the State to bring equity of access to quality healthcare services to all their residents. This scheme included all the unique features as that in PM-JAY.

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना 2023 – उद्देश्य

उत्तराखंड राज्य में लोग जिनको गंभीर बीमारी है और आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपना इलाज नहीं करवा सकते है, अटल आयुष्मान योजना 2023 को शुरू किया है। आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य राज्य के लोगो की आर्थिक रूप से मदद करना।

अटल आयुष्मान योजना गोल्डन कार्ड क्या है?

अटल आयुष्मान योजना गोल्डन कार्ड की सहायता से ब्रेन ट्यूमर, कैंसर, गुर्दा रोग, बाइपास सर्जरी, न्यूरो आदि बहुत सी बीमारियों का इलाज करवा सकते है। अटल आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपये का निशुल्क इलाज का लाभ ले सकते है |

जिलेवार गोल्डन कार्ड एवं लाभार्थियों की संख्या

जिलाकार्डलाभार्थीव्यय राशि
अल्मोड़ा2.3774399.44
बागेश्वर1.0132933.32
चमोली1.81013814.31
चंपावत0.9733824.35
देहरादून9.54108338157.19
हरिद्वार7.265692089.86
नैनीताल4.083171529.35
पौड़ी3.242756334.67
पिथौरागढ़1.8286597.44
रुद्रप्रयाग1.0957099.90
बिहारी2.912135731.75
यूएस नगर6.674311147.88
उत्तरकाशी1.691037716.81

Atal Ayushman Yojana 2023 – बीमारियों

क्रमांकरोग अवस्था/
बीमारी का विवरण
पैकेजो की संख्या
1हृदय रोग130
2नेत्र रोग42
3नाक कान गला रोग94
4हडडी रोग114
5मूत्र रोग161
6महिला रोग73
7शल्य रोग253
8न्यूरो सर्जरी,
न्यूरो रेडियोलोजी
एवं फ्लास्टिक सर्जरी,
बर्न रोग
115
9दन्त रोग09
10बाल रोग156
11मेडिकल रोग70
12कैन्सर रोग112
13अन्य21

Atal Ayushman Yojana 2023 – लाभ व विशेषताएं

  • गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक की मुफ्त में हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधा |
  • सरकार द्वारा 600 स्थानों पर गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु अभियान की व्यवस्था |
  • सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में अपनी गंभीर बीमारी का निशुल्क इलाज सुविधा |
  • गरीब परिवारों का अतिरिक्त आर्थिक बोझ को कम करना |
  • बेहतर चिकित्सा उपचार की सुविधा |
  • सरकारी चिकित्सालयों (जिसमें समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय एवं बेस चिकित्सालय सम्मिलित है) एवं सूचीब़द्ध निजी चिकित्सालयों में (रैफर करने के आधार पर) की सुविधा |
  • गोल्डन के माध्यम से लोग इलाज करवा सकते है
  • सभी उम्र के लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत लाभ उठा सकते हैं।
  • किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 104 हेल्प लाईन (टाॅल फ्री नम्बर) के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

अटल आयुष्मान योजना गोल्डन कार्ड कहा बनवाये?

सरकार ने गोल्डन कार्ड के लिए 600 स्थानों पर अभियानों की विशेष व्यवस्था की गई है

  • सभी मेडिकल कालेज
  • विकास खण्ड कार्यालय
  • नगर निगम/ पालिका/पंचायत
  • जिला/उप जिला चिकित्सालय
  • कलैक्ट्रेट
  • तहसील

अटल आयुष्मान योजना 2023 – पात्रता

  • आवेदक उत्तराखंड का स्थायी निवासी हो
  • आवेदक केवल गरीब परिवारों से हो
  • लाभार्थी के पास अपना गोल्डन कार्ड एवं आधार कार्ड होना चाहिए |
  • लाभार्थी के पास अपना गोल्डन कार्ड नहीं होना चाहिए |
  • परिवार जो सीजीएचएस अथवा केन्द्रीय/ अन्य सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले रहे है, वे इसके पात्र नहीं होंगे |

अटल आयुष्मान योजना 2023 – दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • वोटर आई डी कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • NFSA राशन कार्ड (वर्ष 2014-15),
  • MSBY कार्ड,
  • अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना में मुख्यमंत्री का पत्र,
  • SECC डाटा में हाउसहोल्ड आई.डी.

अटल आयुष्मान योजना 2023 आवेदन कैसे करे?

इच्छुक लाभार्थी अटल आयुष्मान योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते है, इससे पहले, उन्हें अपनी और अपने परिवार की पात्रता की जांच करनी होगी।

  1. सबसे पहले, अटल आयुष्मान योजना 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट @https://sha.uk.gov.in/ पर जाये |
  2. होम पेज पर, अपने परिवार की पात्रता जाने के विक्लप पर क्लिक करे |
  3. एक फॉर्म दिखाई देगा, यदि आप मोबाइल नंबर या नाम से खोज कर रहे हैं, तो जिला चयन करे।
  4. फॉर्म में जानकारी भरे मोबाइल नंबर ,नाम , डिस्ट्रिक्ट , NFSA Ration Card , MSBY Card No, Voters ID 2012 ,SECC 2011 , Govt. Pensioner Card आदि

मोबाइल ऍप

  • सबसे पहले, गूगल प्ले स्टोर पर जाये
  • सर्च बार में अटल आयुष्मान योजना लिख कर सर्च करे
  • आयुष्मान अटल योजना ऍप को इनस्टॉल करे
  • आयुष्मान अटल योजना ऍप को ओपन करे |

An aspiring M.SC. student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment