उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2023: Uttarakhand Ration Card List

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2023: Uttarakhand Ration Card List – उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति विभाग ने उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट को ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिया गया है । उत्तराखंड राज्य के निवासी Uttarakhand Ration Card List ऑनलाइन चेक और एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड सूची में अपना नाम व ग्राम पंचायत की सफेद राशन कार्ड लिस्ट आदि दे सकते है | उत्तराखंड निवासी जिन्होंने नया उत्तराखंड राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है । वह लोग ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Uttarakhand Ration Card List में अपना और अपने परिवार के नाम की जांच ऑनलाइन कर सकते है | सरकार द्वारा जारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। राशन कार्ड की मदद से राशन की दुकान पर खाद्य पदार्थ जैसे चावल ,गेहू , चीनी , केरोसिन , दाल आदि रियायती दरों पर ले सकते है |

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2023 – Overview

नामउत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट
संबंधित विभागखाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग
लाभार्थीउत्तराखंड के नागरिक
उद्देश्यराशन कार्ड प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://fcs.uk.gov.in/

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

भारत में तीन प्रकार के कार्ड वितरित होते हैं:

  • अंत्योदय राशन कार्ड – यह सबसे गरीब लोगों को दिया जाता है।
  • (बीपीएल) कार्ड – गरीबी रेखा से नीचे।
  • (एपीएल) कार्ड – गरीबी रेखा से ऊपर।
  • अंत्योदय राशन कार्ड (AAY)
  • बीपीएल राशन कार्ड (BPL)
  • एपीएल राशन कार्ड (APL) 
  • अन्नपूर्णा राशन कार्ड (AY)
  • प्राथमिकता राशन कार्ड (PHH)

अंत्योदय राशन कार्ड

Antyodaya Anna Yojana (AAY) राशन कार्ड उन परिवार को दिए जाते जिनकी आय रेगुलर नहीं है या आर्थिक रूप से कमजोर है बेरोजगार, महिला एवं बुजुर्ग इस श्रेणी में आते है। वे अंत्योदय राशन कार्ड की मदद से 35 किलो अनाज प्रतिमाह प्रति परिवार (चाँवल 3 रूपये प्रति किलो और गेँहू 2 रुपया प्रति किलो) मिलता है।

बीपीएल राशन कार्ड क्या है ?

Below Poverty Line (BPL) बीपीएल राशन कार्ड 10 से 20 किलो राशन प्रतिमाह उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से निचे रह रहे है |

एपीएल राशन कार्ड क्या है ?

Above Poverty Line (APL) राशन कार्ड जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है जारी किये जाते है। एपीएल राशन कार्ड के आधार पर 10 से 20 किलो राशन प्रतिमाह प्रति परिवार दिया जाता है।

अन्नपूर्णा राशन कार्ड क्या है ?

Annapoorna Yojana (AY) राशन कार्ड 10 किलो प्रतिमाह राशन उन लोगो को दिया जाता है जो रीब एवं 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग है |

उत्तराखंड राशन कार्ड 2023 – पात्रता

  • आवेदक करने वाला उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक के पास राशन कार्ड नहीं होना चाहिए |
  • नए विवाहित जोड़े नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक जिनके पास अस्थाई राशन कार्ड है या फिर उनकी तिथि समाप्त हो चुकी है वह भी आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड राशन कार्ड 2023 – महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल फोन नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान का प्रमाण
  • ईमेल आईडी
  • घोषणा पत्र द्वारा वार्ड पार्षद/प्रधान

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2023 को कैसे देखे?

  1. सबसे पहले, DEPARTMENT OF FOOD, CIVIL SUPPLIES & CONSUMER AFFAIR उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट @https://fcs.uk.gov.in/ प् जाये |
  2. Ration Card Details ऑप्शन का चयन करे |
  3. कैप्चा कोड को भरे और फिर Verify के बटन पर क्लिक करे |
  4. State, District , DSO, Scheme, Date, Report Name आदि का चयन करे
  5. View Report पर क्लिक करे
  6. इसके बाद, DISTRICT SUPPLY OFFICE के विकल्प पर क्लिक करें
  7. तहसील (ARO) पर क्लिक करे और अपने दुकानदार के नाम के आगे दिए गए नंबर पर क्लिक करना होगा ।
  8. लिस्ट आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगी, अब आप इसमें अपना नाम देख सकते हैं।

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2023 – संशोधन/ ट्रांसफर/ डुप्लीकेट/ रिन्यूअल/ कैंसिलेशन

  • सबसे पहले, डीएसओ/जीपीओ ऑफिस जाना होगा
  • राशन कार्ड में संशोधन/ ट्रांसफर/ डुप्लीकेट/ रिन्यूअल/ कैंसिलेशन करने की प्रक्रिया से संबंधित फॉर्म लेना होगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
  • इसके बाद, महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ लगाए |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करे |
  • आवेदन के बाद, आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा।

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2023 – Contact us

  • The Secretary
  • Department of Food and Civil Supply,
  • Government Of Uttarakhand
  • Chief Secretary Building
  • Uttarakhand Secretariat
  • 4, Subhash Road, Dehradun – 248001
  • Email : secy-fcs-ua[at]nic.in

An aspiring M.SC. student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment